१- हम केवल चिट्ठों और पॉडकास्ट पर आयी नयी सूचना के बारे में बताते हैं। चिट्ठे में जो लिखा गया है, या पॉडकास्ट में जो बोला गया है - उसका दायित्व उसे पोस्ट करने वाले का है न कि हमारा।
२- हम चिट्ठों और पॉडकास्ट पर आयी नयी सूचना की जानकारी देते हैं यदि आप हिन्दी में ब्लॉग लिखते हों या पॉडकास्ट करते हों तो आपका स्वागत है। हमें हिन्दी के चिट्ठों या पॉडकास्ट की सूचना दें। यदि आप आप अंग्रेजी में पोस्ट करेंगे तो हम इसकी सूचना देना बन्द कर देंगे।
३- यदि आप दूसरी भाषा का शब्द प्रयोग करते हों तो हम चाहेंगे कि आप उसे देवनागरी में लिखें। हम यह भी जानते हैं कि बहुत लोग इससे सहमत नहीं हैं पर हमारा मानना है कि हिन्दी का विकास दूसरी भाषाओं के प्रचलित शब्दों को सम्मिलित करने में है न कि उसके लिये नये शब्द निकालने में।
1 comment:
हिन्दी की अच्छी सेवा है ये। मेरी शुभकामना स्वीकारें
Post a Comment