Thursday, June 21, 2007

फिल्म, नाटक, टीवी, रेडियो, संगीत, और मीडिया

अंतरजाल पर हिन्दी के बढ़ते कदम
हिन्दी में चिट्ठे और पॉडकास्ट बढ़ते ही चले जा रहें हैं। यदि आप हिन्दी में चिट्ठा लिखते हैं या पॉडकास्ट करते हैं, तो हमें सूचित करें ताकि आपकी प्रविष्टियां की सूवना दी जा सके। यदि आपको किसी हिन्दी के चिट्ठे या पॉडकास्ट के बारे में मालुम है तो कृपया सूचित करें। हमारा ईमेल का पता यह है।

इस सूची में से कुछ चिट्ठों की प्रविष्टियां नहीं आ पा रहीं हैं। हमारा प्रोग्राम फीड पढ़ने पर कुछ गलती दिखाता है या फिर पढ़ नहीं पा रहा है। यदि आपके चिट्ठे की भी प्रविष्टियां नहीं आ रहीं हैं तो अपने चिट्ठे की फीड, फीड बर्नर के द्वारा दे कर, हमें सूचित करें जिससे हम आपकी फीड को भी जोड़ सकें।


चिट्ठों, पॉडकास्ट, और वेबसाइट को निम्न श्रेणियों में बांटा गया है। हमें सूचित करते समय यह भी बतायें कि आप अपना चिट्ठा किस श्रेणी में रखना चाहेंगे।


श्रेणियां
  1. पॉडकास्ट
  2. विज्ञान, तकनीक, कंप्यूटर, और कानून
  3. निवेश, आर्थिक, व्यापार, और बजार
  4. सलाह और सीखने के लिये
  5. धर्म, अध्यात्म, और साधना
  6. फिल्म, टीवी, रेडियो और मीडिया
  7. हास्य, मनोरंजन, कार्टून, कॉमिक्स
  8. चित्र
  9. कविता, गीत शेर शायरी, गाने
  10. सुप्त चिट्ठे
  11. पत्रिकायें और पोर्टल
  12. चिट्ठों पर प्रविष्टियों की सूचना देने वाली वेबसाइट
  13. इंटरनेट पर रचनायें
  14. समाचार और सूचना देने वाली वेबसाइट
  15. वयस्क
  16. विविध चिट्ठे और वेबसाइट, जो उपर किसी श्रेणी में नहीं आती हैं

यह श्रेणियां इस बात पर तय की गयी हैं कि उस चिट्ठे में मुख्यतः किस तरह की सूचना रहती है। यदि आपका चिट्ठा किसी गलत श्रेणी में है तो हमें सूचित करेंं ताकि उसे ठीक किया जा सके।


यहां पर फिल्म, टीवी, रेडियो और मीडिया संबन्धी सूचना देने वाले चिट्ठों की सूची है।
  1. A Lyrics Diary
  2. chavanni chap
  3. cinema - सिलेमा
  4. Cine Manthan: Chrning Cinema
  5. Director's Desk
  6. Hindi TV Media
  7. MEDIAJANTANTRA
  8. Media Mantra
  9. radionama
  10. इंडियन बाइस्कोप
  11. एहसास: कभी आँसू, कभी ख़ु‌शबू, कभी नग़मा 
  12. गीतों की महफिल
  13. गोरखपुर फ़िल्म फ़ेस्टिवल
  14. जन्नत टॉकिज: जिंदगी = सिनेमा, रंगमंच और घुमक्कडी
  15. तेरे सुर और मेरे गीत: गीत संगीत को जानने का प्रयास 
  16. निंदा पुराण
  17. रेडियोनामा  
  18. वाह मीडिया! हिंदी ब्लॉग by Balendu Sharma Dadhich
  19. यायावर की फिल्मी बातें
  20. यूनूस खान का हिन्दी बलॉग: रेडियो वाणी
  21. हिन्दी टेलीभिजन संग्रह

No comments:

मेरे और इस वेब साइट के बारे में

यह सेवा, न्यास द्वारा, हिन्दी देवनागरी (लिपि) को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी है। मैं इसका सम्पादक हूं। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं पर यह सब धीरे धीरे और इस पहले कदम की प्रतिक्रिया के बाद।