Tuesday, October 31, 2006

हिन्दी लेखन और चिट्ठेकारी- सहायता

नीचे उल्लखित वेबसाइट, कंप्यूटर एवं इन्टरनेट पर अच्छी हिन्दी लिखने के तरीके और इन्टरनेट पर हिन्दी के शब्दकोश के बारे में बताती हैं।

  1. सर्वज्ञ - हिन्दी में टाईप करना और चिट्ठा लिखना
  2. कंप्यूटर पर देवनागरी टाइप करने के साधन
  3. बारहा, हिन्दीराइटर तथा इंडिक IME की तुलनात्मक समीक्षा
  4. अपने चिट्ठे पर पुस्तचिह्नक लगाएँ
  5. अच्छे चिट्ठटकारों के गुण
  6. Notes on Viewing and Creating Devanagari Documents with Unicode Support
  7. Hindi Computing: Tools and Techniques
  8. हिन्दी शब्दतंत्र Hindi Wordnet
  9. अंग्रेजी हिन्दी शब्दकोश
  10. शब्दनिधि
  11. गीतायन Standard Hindi Spelling
  12. ओरेंगू (Orangoo) ऑनलाईन वर्तनी जांचक
  13. हिन्दी में देवनागरी का ग़लत प्रयोग
  14. चन्द्रबिन्दु (ँ) और अनुस्वार (ं) के नियम
  15. नुक़्ते की बात
  16. अनुवादकों के लिए कुछ 17-18 सुझाव
  17. फाँट से यूनिकोड
  18. देवनागरी फाण्ट परिवर्तकों की सूची
  19. ब्लॉगिंग शब्दावली (blogging jargon)
  20. यूनिकोड फ़ाइलों को पीडीएफ़ में कैसे परिवर्तित करें
  21. यूनिकोड फ़ाइलों को पीडीएफ़ में ऑनलाईन कैसे परिवर्तित करें

यदि आप इस तरह की किसी और वेबसाइट के बारे में जानते हों तो हमें बतायें।

1 comment:

Anonymous said...

शब्दनिधिभी एक इंग्लिश-हिन्दी शब्दकोष है। इसे भी सूची में शामिल कर लें।

मेरे और इस वेब साइट के बारे में

यह सेवा, न्यास द्वारा, हिन्दी देवनागरी (लिपि) को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी है। मैं इसका सम्पादक हूं। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं पर यह सब धीरे धीरे और इस पहले कदम की प्रतिक्रिया के बाद।