Friday, February 02, 2007

चिट्ठे पर आने वाले लोगो की जानकारी देने वाली वेबसाईट

सब यह जानना चाहते हैं कि कौन, कहां से चिट्ठे पर आता है। इस तरह की सूचना देने वाली कई वेबसाईट हैं। आपको बस इन वेबसाईटइ पर अपने को रजिस्टर करा कर इसका कोड अपने चिट्ठे में डालना होगा। यह मुफ्त सेवा प्रदान करते हैं।
  1. Free Counters - Branica
  2. Google Analytics
  3. GoStats.in गोस्टैटस डॉट कॉम - वेबसाइट हिट काउंटर और मुफ्त ट्रैफिक परिसंख्यान
  4. StatCounter.com
  5. webstats4u
यदि आप इस तरह की किसी और वेबसाईट को जानते हों तो हमें सूचित करें।

2 comments:

Anonymous said...

http://www.webstats4u.com/

Anonymous said...

वर्डप्रैस डाट काम पर सब अपने आप ही मिल जाता है।

मेरे और इस वेब साइट के बारे में

यह सेवा, न्यास द्वारा, हिन्दी देवनागरी (लिपि) को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी है। मैं इसका सम्पादक हूं। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं पर यह सब धीरे धीरे और इस पहले कदम की प्रतिक्रिया के बाद।