Thursday, June 21, 2007

धर्म, अध्यात्म, साधना

अंतरजाल पर हिन्दी के बढ़ते कदम
हिन्दी में चिट्ठे और पॉडकास्ट बढ़ते ही चले जा रहें हैं। यदि आप हिन्दी में चिट्ठा लिखते हैं या पॉडकास्ट करते हैं, तो हमें सूचित करें ताकि आपकी प्रविष्टियां की सूवना दी जा सके। यदि आपको किसी हिन्दी के चिट्ठे या पॉडकास्ट के बारे में मालुम है तो कृपया सूचित करें। हमारा ईमेल का पता यह है।

इस सूची में से कुछ चिट्ठों की प्रविष्टियां नहीं आ पा रहीं हैं। हमारा प्रोग्राम फीड पढ़ने पर कुछ गलती दिखाता है या फिर पढ़ नहीं पा रहा है। यदि आपके चिट्ठे की भी प्रविष्टियां नहीं आ रहीं हैं तो अपने चिट्ठे की फीड, फीड बर्नर के द्वारा दे कर, हमें सूचित करें जिससे हम आपकी फीड को भी जोड़ सकें।


चिट्ठों, पॉडकास्ट और वेबसाइट को निम्न श्रेणियों में बांटा गया है। हमें सूचित करते समय यह भी बतायें कि आप अपना चिट्ठा किस श्रेणी में रखना चाहेंगे।


श्रेणियां

  1. पॉडकास्ट
  2. विज्ञान, तकनीक, कंप्यूटर और कानून
  3. निवेश, आर्थिक, व्यापार, बजार, और मैनेजमॅन्ट
  4. सलाह और सीखने के लिये
  5. धर्म, अध्यात्म, साधना
  6. फिल्म, नाटक, टीवी, रेडियो और मीडिया
  7. हास्य, मनोरंजन, कार्टून, कॉमिक्स
  8. चित्र
  9. कविता, गीत शेर शायरी, गाने
  10. इंटरनेट पर रचनायें
  11. विविध चिट्ठे और वेबसाइट, जो उपर किसी श्रेणी में नहीं आती हैं
  12. पत्रिकायें और पोर्टल
  13. वयस्क
  14. चिट्ठों पर प्रविष्टियों की सूचना देने वाली अन्य वेबसाइट
  15. समाचार और सूचना देने वाली वेबसाइट

यह श्रेणियां इस बात पर तय की गयी हैं कि उस चिट्ठे में मुख्यतः किस तरह की सूचना रहती है। यदि आपका चिट्ठा किसी गलत श्रेणी में है तो हमें सूचित करेंं ताकि उसे ठीक किया जा सके।


यहां पर धर्म संबन्धी सूचना देने वाले चिट्ठों की सूची है।
  1. GURU VATIKA SE CHUNE PHOOL
  2. Hindi Blogs of Vedanta Mission
  3. My Vision
  4. Noori kiran { नूरी किरण {Islam- the Holy Religion }
  5. prayer - prathana
  6. Sri Godham Mahatrith
  7. अवलोकन - Introspection
  8. आत्म-चिंतन
  9. धर्म-दर्शन
  10. धर्म यात्रा
  11. निशांत का हिंदीज़ेन ब्लॉग - सर्वश्रेष्ठ नैतिक कथाएँ, प्रेरक प्रसंग, संस्मरण, और लेख
  12. बुद्द-वाणी
  13. रामरस
  14. वाल्मीकि रामायण
  15. सुख सागर से
  16. सूर्य आत्मा जगतस्थुषश्च
  17. श्रीमद्भगवद्गीता

3 comments:

रवि रतलामी said...

विविध नाम की एक श्रेणी बना सकते हैं जिसमें मेरा चिट्ठा -

http://raviratlami.blogspot.com को रख सकते हैं.

http://rachanakar.blogspot.com को साहित्य में, इसी तरह देसीटून्ज को मनोरंजन/हास्य/व्यंग्य में.

रवि रतलामी said...

आपके प्रयासों को नमन्. आपका कार्य निसंदेह सराहनीय है.

Anonymous said...

कृपया श्रीमद्भगवद्गीता का लिन्क बदल दें। नया लिन्क है: http://gita.rcmishra.net

धन्यवाद एवं आभार।
राम चन्द्र मिश्र।

मेरे और इस वेब साइट के बारे में

यह सेवा, न्यास द्वारा, हिन्दी देवनागरी (लिपि) को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी है। मैं इसका सम्पादक हूं। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं पर यह सब धीरे धीरे और इस पहले कदम की प्रतिक्रिया के बाद।