Monday, October 30, 2006

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल: हिन्दी और कंप्यूटर

अकसर पूछे जाने वाले सवाल - विषयानुसार
(यदि आपको अपने सवाल का उत्तर एक विषय पर न मिले तो कृपया दूसरा विषय भी देखें)

हिन्दी और कंप्यूटर
चिट्ठा और कंप्यूटर:
  1. आम मुश्किलें
  2. ब्लॉगर पर चिट्ठे की मुश्किलें
  3. वर्ड प्रेस पर चिट्ठे की मुश्किलें
(ग) पॉडकास्ट, या गाने, ऑडियो फाइल के बारे में

प्रश्न-:- मैं कंप्यूटर पर हिन्दी कैसे लिखूं?
उत्तर:- कंप्यूटर में हिन्दी टाईप करने के लिये अच्छी सुविधायें जानने के लिये यहां और यहां देखेंयदि आप इसे विडियो मेंदेखना चाहें तो यहां देख सकते हैं

प्रश्न-:- मैं देवनागरी में लिखना चाहता हूं, कैसे लिखूं?
उत्तर:- हिन्दी को देवनागरी लिपि में लिखने के लिये Unicode फॉन्ट का प्रयोग करें क्योंकि इन्हीं फॉन्टों का मानकीकरण होचुका हैइस तरह कई फॉन्ट हैंहमारी सलाह है, कि आप गार्गी या लोहित हिन्दी का प्रयोग करेंइन फॉन्टों में अलग-अलगकी-बोर्ड भी उपलब्ध है

प्रश्-:- हिन्दी वेबसाइट पर हिन्दी (देवनागरी) के अक्षर नहीं दिखायी पड़ते हैं पर कूड़ा दिखाई पड़ता हैक्या करें?
उत्तर:- इन्टरनेट पर काफी समय से हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखी जा रही है पर पहले देवनागरी फॉन्ट का मानकीकरण नहींहुआ था इसलिये बहुत सारे वेबसाइटों ने अपने फॉन्ट का प्रयोग कर वेबसाइटें बनायी गयी हैइन वेबसाइटों को देखने के लियेआपको उन्हीं वेबसाइटों की फॉन्ट डाउनलोड कर अपने कंप्यूटर पर डालनी होंगी तब ही उसे ठीक प्रकार से देख सकते हैंयदि आप फायरफौक्स प्रयोग करते हैं तो पद्मा एक्सटेंशन डाल लें यह ठीक हो जायागायदि आप कोई और वेब ब्रॉउसर प्रयोगकरते हैं तो Unicode Conversion Gateway पर जा कर देखें यह ठीक हो जायगा

इस समय देवनागरी लिपि का मानकीकरण हो चुका है और यह Unicode में है अधिकतर ब्लॉग नयी वेबसाईट में हिन्दीफॉन्ट में लिखी जाती हैइसलिये आप View पर जाकर Character encoding को Unicode UTF- 8 कर देंयह आपको ठीक प्रकार से दिखाई पड़ने लगेगी

प्रश्न-:- मैंने देवनागरी में लिखा है पर वह यूनिकोड में नहीं है। मै उसे कैसे यूनिकोड में बदलूं?
उत्तर:- अलग अलग देवनागरी फाण्ट परिवर्तकों की सूची यहां दी गयी है। इसमें जा कर उचित जगह से यूनिकोड में बदल लें। या फिर बसेरा वेबसाईट में इस तरह की सुविधा है। आप वहां जा कर यूनीकोड फॉंट में बदल सकते हैं।

प्रश्न-५:- मैं अच्छी हिन्दी कैसे लिखूं?
उत्तर:- हिन्दी लिखने के लिये हमारी पोस्ट हिन्दी लेखन सहायता पर बतायी गयी वेबसाईटों को देखें

हम सब बोल-चाल से ही हिन्दी सीखे हैं और हमें बोलचाल की ही हिन्दी प्रयोग करनी चाहियेहमारे बोलचाल की हिन्दी अच्छीहो, इसके लिये हिन्दी में अच्छी किताबें पढें, एक अच्छा हिन्दी शब्द कोष रखेंहिन्दी व्याकरण की कुछ सामान्य गलतियां हैंजिनके बारे में आप यहां, यहां, और यहां भी पढेंइन पोस्टों पर की गयी टिप्पणियों पर भी अपनी नजर डालेंइनसे भी आपकोसहायता मिलेगी

यदि अनुवाद कर रहें हों तो यहां देखना भूलें

प्रश्-६:- हिन्दी में अच्छी ऑन लाईन शब्दकोष कहां मिल सकते हैं?
उत्तर:- कृपया यहां देखें।


प्रश्-७:- मुझे कभी कभी गूगल में सर्च करने में या जीमेल से मिली ईमेल की हिन्दी अक्सर कूड़ा दिखायी पड़ती हैमैं क्याकरूं?
उत्तर:- यह अक्सर हिन्दी यूनिकोड की एनकोडिंग टूटने से हो जाता हैइसे ठीक करने का टूल यहां दिया हैइसकी सहायतासे आप इसे ठीक कर सकते हैं

प्रश्-८:- मैं फायर फॉक्स पर हिन्दी के पेज देखता हूं इसमें यह ठीक नहीं दिखायी देते हैंमात्रा की गलती रहती हैमैं क्याकरूं?
उत्तर:- इस बात के बारे में परिचर्चा की यह लिंक देखेंइस परेशानी का कारण रवी जी यह कह कर बताया है कि,
‍ ‍ ‍ Unicode ‍ ‍ ‍ ‍
'फ़ॉयरफ़ॉक्स एशियाई कॉम्प्लेक्स स्क्रिप्ट को ठीक से नहीं दिखा सकता. यह उसके निर्माण में ही समस्या है. यह एचटीएमएल पृष्ठों को दिखाने के लिए खुद का गीको रेंडरिंग इंजिन प्रयोग करता है, जो हिन्दी जैसी भाषाओंको ठीक से दिखा नहीं सकता. इसे दूर करने के लिए एक पैंगो टूल का निर्माण किया गया है. जहाँ भी आपकोफ़ॉयरफ़ॉक्स में हिन्दी बढ़िया दिखाई देती है, जैसे कि फेदोरा कोर 4 इत्यादि में, तो यह मानकर चलें किफ़ॉयरफ़ॉक्स को पैंगो इनेबल कर कम्पाइल किया गया है. बागी जगह नहीं.
और, यह समस्या ज्यादा तो नहीं, परंतु विंडोज़ एक्स पी पर भी आती है - यहाँ भी वह अपना खुद का रेंडरिंगइंजिन प्रयोग करता है.
ऑपेरा में पैंगो जैसी भी सुविधा नहीं है, लिहाजा यह हिन्दी जैसी कॉम्प्लेक्स स्क्रिप्ट को लिनक्स में ठीक से किसीसूरत नहीं दिखा पाता. विंडोज़ में इसमें कोई समस्या नहीं आती, चूंकि यह विंडोज के ही रेंडरिंग इंजिन का प्रयोगकरता है.'
इसके लिये आप वह फायर फॉक्स स्थापित करें जो कि पैंगो इनेबल कर कम्पाइल किया गया होयह अन्तरजाल में है जैसा किपरिचर्चा की उसी लिंक में बताया गया है

प्रश्न-९:- मैंने किसी चिट्ठा पर कुछ पढ़ा था। मैं उसे कैसे ढ़ूढ़ूं?
उत्तर:- इसके कई तरीके हैं पर सबसे अच्छा तरीका है कि गूगल बलॉग सर्च पर जा कर वह लिखें और ढ़ूढ़ लें।


प्रश्न
-१०:- मैंने उपर लिखे प्रश्न और उत्तर पढ़ लिये पर मेरी परेशानी दूर नहीं हुईमैं क्या करूं?
उत्तर:- आप चिट्ठा लिखने वाले पॉडकास्टकरने वाले से पूछ सकते हैं वे ही आपका जवाब दे सकते हैं क्योंकि वे इन सब मुश्किलों का हल पा चुके हैंहिन्दी में कुछ अच्छी सेवाओं का जिक्र यहां हैंआप इनके सदस्य बन कर अपना प्रश्न उठा सकते हैंसदस्य बनने के लिये कोई शुल्क नहीं है

5 comments:

Anonymous said...

मैने जब हिन्दी लिखने की शुरुआत की तो ये सारे प्रश्न मेरे सामने भी थे, लेकिन आप जैसे लोगों की ही मदद से प्रश्न हल होते गये..आप बधाई के पात्र हैं, जो आप सहयोग और मार्गदर्शन के लिये सहर्ष तैयार हैं..शुभकामनाएँ.

Anonymous said...

हर नया चिट्ठाकार इन सवालो से दो-चार होता हैं. आपके इस संकलन से उन्हे काफी सहायता मिलेगी. साधूवाद.

Anonymous said...

सम्पादक जी मैं चिट्ठाजगत में प्रचलित शब्दावली (Blogging Jargon) का संग्रह कर रहा हूँ जो कि नये चिट्ठाकारों को ध्यान में रख कर की जा रही है। कॄपया उसका लिंक भी ऊपर प्रश्न नंबर दो में दे दें।

सम्पादक said...

श्रीश जी
आपकी चिट्ठी मैंने हिन्दी लेखन सहायता की पोस्ट पर डाल दिया है। वहां पर इस तरह की और भी सूचना है।

रवि रतलामी said...

अति सुन्दर. एक ही स्थल पर सारा FAQ संजोया गया है.

मेरे और इस वेब साइट के बारे में

यह सेवा, न्यास द्वारा, हिन्दी देवनागरी (लिपि) को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी है। मैं इसका सम्पादक हूं। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं पर यह सब धीरे धीरे और इस पहले कदम की प्रतिक्रिया के बाद।