अकसर पूछे जाने वाले सवाल - विषयानुसार
(यदि आपको अपने सवाल का उत्तर एक विषय पर न मिले तो कृपया दूसरा विषय भी देखें)
(क) हिन्दी और कंप्यूटर(यदि आपको अपने सवाल का उत्तर एक विषय पर न मिले तो कृपया दूसरा विषय भी देखें)
(ख) चिट्ठा और कंप्यूटर:
- आम मुश्किलें
- ब्लॉगर पर चिट्ठे की मुश्किलें
- वर्ड प्रेस पर चिट्ठे की मुश्किलें
प्रश्न-१:- संगीत और पॉडकास्ट में क्या कुछ अन्तर होता है? मैं इसे किस प्रकार से किस कम्प्यूटर में सुन सकता हूं?
उत्तर:- पॉडकास्ट, संगीत, गाने यह सब ऑडियो फाइल हैं। इसे आप उन सभी प्रोग्रामों में सुन सकते हैं जो प्रोग्राम, ऑडियोफाइलों को प्ले कर सकते हैं। जिस तरह से हर किसी दस्तावेज को अलग-अलग फॉरमैट रखा जा सकता है, उसी तरहऑडियो फाइलों को अलग-अलग फॉरमैट में रखा जा सकता है। ऑडियो फाइल रखने का सबसे लोकप्रिय फॉरमैट mp3 औरहै।
प्रश्न-२:- कौन-कौन से प्रोग्राम ऑडियो फाइल प्ले कर सकते हैं?
उत्तर- यदि आप विंडोज़ में काम करते हैं तो इस पर ऑडियो फाइल प्ले करने के लिये विंडोज मीडिया प्लेयर, विनएम्प, एमप्लेयर, रीयल प्लेयर, ऑडेसिटी हैं एमप्लेयर, रीयल प्लेयर, ऑडेसिटी लिनेक्स में भी चलते हैं। विंडोज़ में डिफॉल्टऑडियो प्लेयर, विंडो मीडिया प्लेयर है।
प्रश्न-३:- अलग-अलग फॉरमैट में कौन सा फॉरमैट सबसे अच्छा है?
उत्तर:- अलग-अलग कम्पनियों ने अलग-अलग तरह के फॉरमैट अपनी सुविधा के अनुसार निकाले हैं। इसमें अधिकतरमालिकाना हैं। mp3, wav मालिकाना हैं पर ogg फॉरमैट मुक्त और ओपेन सोर्स है। मुक्त और ओपेन सोर्स फॉरमैट प्रयोगकरना सबसे अच्छा है।
प्रश्न-४:- विंडोज में ogg. फॉरमैट की फाइलों को कौन से प्रोग्राम प्ले कर सकते हैं?
उत्तर:- विनएम्प और ऑडेसिटी ogg फॉरमैट की फाइल को प्ले कर सकते हैं।
प्रश्न-५:- ऑडियो फाइल प्ले करने के लिये कौन सा प्रोग्राम सबसे अच्छा है?
उत्तर- वैसे तो सभी प्रोग्राम अच्छे हैं पर वह प्रोग्राम प्रयोग करना चाहिये जो न केवल विंडोज में चले पर बाकी ओपरेटिंग सिस्टममें चल सकता हो। यदि आप अपना ओपरेटिंग सिस्टम कभी बदलना चाहते हैं तो कोई दिक्कत नहीं आएगी।
प्रश्न-६:- विंडोज़ में विंडो मीडिया प्लेयर डिफाल्ट प्लेयर है मैं इसे हटा कर कैसे दूसरा प्रोग्राम डिफॉल्ट का कर सकता हूं?
उत्तर- विंडोज़ में हर अलग-अलग आडियो फाइल सुनने में हर बार अलग-अलग तरह से विंडो मीडिया प्लेयर हटाना पड़ेगा। आप जिस तरह के फार्मेट की फाइल को विंडो मीडिया प्लेयर से हटाकर किसी अन्य प्रोग्राम में चलाना चाहते हैं तो उसफारमैट की फाइल को चुन कर और शिफ्ट की (key) को दबाकर माउस में दाहिने तरफ क्लिक करें। इसमें ओपेन विथ (open with) का विकल्प मिलेगा। उसमें जिस प्रोग्राम को डिफाल्ट करना चाहते हों उसका चयन कर लें, उस समय उसके नीचे यह लिखा हुआ आयेगा कि क्या इस तरह के फॉरमैट की फाइल को इसी प्रोग्राम से हमेशा खोला जाय तो आप उसका भी चयन करलें। इसके बाद उस फॉरमैट की फाइलें हमेशा उस प्रोग्राम से खुलेंगी।
प्रश्न-७:- ओपेन विथ विकल्प आने पर मुझे वह प्रोग्राम नहीं मिला जिसमें मैं उस फॉरमैट की आडियो फाइल को प्ले करनाचाहता हूँ, मैं क्या करूँ ?
उत्तर:- आप जिस प्रोग्राम को चलाना चाहते हैं यदि वह नहीं आया है तो उस पर ब्राउस (Browse) के विकल्प को चुनें। ब्राउससे उस प्रोग्राम फोल्डर में जायें जिस फोल्डर में वह प्रोग्राम स्थापित है। विंडोज़ में यह ज्यादातर C: प्रोग्राम फाइल्स के फोल्डरके अन्दर रहता है। इस फोल्डर के अन्दर उस प्रोग्राम की exe फाइल का चयन कर लें।
प्रश्न-८:- क्या ऑडियो फाइल सम्पादित करने के लिये कोई प्रोग्राम है?
उत्तर:- ऑडेसिटी, विंडोज लिनिक्स और मैक तीनों में चल सकता है। ऑडेसिटी न केवल ऑडियो फाइल को बजा सकता हैपर ऑडियो फाइल को उसी तरह से संपादित करने की सुविधा देता है जैसे कि आप किसी दस्तावेज की फाइल को संपादितकरते हैं। अर्थात कुछ जोड़ सकते है, हटा सकते हैं। इसी में काम करना सरल है। कुछ विस्तार में यहां, इसके बारे में लिखा है।
प्रश्न-९:- मैं पॉडकास्ट करना चाहता हूं। मैं कैसे कर सकता हूं?
उत्तर:- जिस तरह से आप अपनी चिट्ठियों को चिट्ठों पर डालते हैं उसी तरह से बहुत सारी वेबसाइट ऑडियो फाइलों को पोस्ट करने की अनुमति देती हैं। आप अपनी आवाज को कंप्यूटर में रिकॉर्ड करें और उसे इस तरह की वेबसाइट या फिर अपने सर्वर पर पोस्ट करें। रिकॉर्ड करने का तरीका यहां हिन्दी में और यहां अंग्रेजी में आसानी से समझाया गया है।
प्रश्न-१०:- वे कौन कौन सी वेबसाइट हैं जो कि ऑडियो फाइलों को रखने की अनुमति देती हैं?
उत्तर:- इस तरह की कुछ वेबसाइट esnips.com और mypodcast.com हैं। यह वेबसाइट आपको मुफ्त में ऑडियो फाइल पोस्ट करने की अनुमति देती हैं। esnips.com पर हिन्दी का समर्थन अच्छा है। आप यहां पर हिन्दी में अपना चिट्टा भी लिख सकते हैं। यहां पर अलग अलग ऑडियो फाइल पोस्ट करने की वेबसाइटों की तुलना की गयी है। आप इसे देख कर जो भी अच्छी लगे उसमें अकाउंट खोल सकते हैं।
1 comment:
बहुत ही सराहनीय जानकारी
Post a Comment