Monday, August 22, 2011

६वीं नामिर खान यादगार टेबल टेनिस प्रतियोगिता-२०११

नामिर खान ११ जनवरी १९५५-१० जुलाई २००५
वीं नामिर खान यादगार
इलाहाबाद जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-२०११

हमें आपको बताते हर्ष हो रहा है कि ६वीं नामिर खान यादगार इलाहाबाद जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता-२०११, २ से ४ सितंबर २०११ के बीच इलाहाबाद के म्यो हॉल कॉम्लेक्स में खेली जायगी। इसमें भाग लेने के लिये आपका स्वागत है। 

वृद्ध (पुराने नियमित रूप से न खेलने वाले) खिलाड़ियों की प्रतियोगिता, ३ सितंबर को ५:३० बजे शाम को खेली जायगी।

श्री दिनेश कुमार सिंह (भूतपूर्व कप्तान इलाहाबाद विश्वविदयालय टेबल टेनिस टीम) इसका उदघाटन २ सितंबर को, शाम ५:३० बजे करेंगे।

श्री एस के डे (भूतपूर्व कप्तान, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस टीम) पुरुस्कार वितरण करेंगे। फाईनल मैच एवं पुरुस्कार वितरण, ४ सितंबर २०११ (रविवार) को, शाम ५:३० बजे होगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये श्री सत्यम सिंह से म्यो हॉल कॉम्लेक्स में सुबह या शाम या मोबाइल नम्बर मोबाइल नम्बर ९४५-४२०-३००७ पर सम्पर्क करें।

सारे मैच एवं उत्सव म्यो हॉल इलाहाबाद में आयोजित होंगे। इन सब में आपका स्वागत है।

 नीता सिंह
संयोजक कृष्णा वीरेन्द्र न्यास,
३७, ताशकन्त मार्ग इलाहाबाद २११००१

नोट: पांचवीं नामिर खान प्रतियोगिता के लिये यहां देखें।

प्रोफेसर नीलम सरन गौड़, अंग्रेजी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय 
वीं नामिर खान प्रतियोगिता का उदघाटन करती हुई

श्री अनीश धवन (भूतपूर्व उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस विजेता) एवं उनकी श्रीमती
वीं नामिर खान प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरुस्कार देते हुऐ


VIth Namir Khan Memorial
Allahabad District Table Tennis Championship-2010

It gives us pleasure to invite you to participate in the VIth It gives us pleasure to invite you to participate in the VIth Namir Khan Memorial Table Tennis Championship scheduled to be held from 2nd to 4th September 2011 at the Mayo Hall Sports Complex. The Veterans' Event (for non-regular players) will be held on 3rd September at 5:30pm.

Sri DK Singh (former captain, Allahabd University Table Tennis team) has kindly consented to inaugurate the tournament on 2nd September 2011 at 5:30pm.

Shri SK Dey (former captain UP Table Tennis team) has kindly consented to be the Chief Guest for the finals and for giving the prizes. The finals will be played and the prize distribution will be held on 4th September, 2011 (Sunday) at 5:30pm.

All matches and functions will be held at Mayo Hall complex. All are welcome.

For entries please contact Shri Satyam Singh at Mayo Hall or mobile number 945-420-3007.


Dr Neeta Singh
Coordinator, Krishna Virendra Trust,
37, Tashkent Road Allahabad-211001
Note: See here for Vth Namir Khan Table Tennis championship. 

1 comment:

Anonymous said...

हमारी हार्दिक बधाई व शुभकामना ।
इस प्रतियोगिता के माध्यम से टेबल-टेनिस का प्रोतसाहन सराहनिए है ।
नामिर के साथ बिताए प्रयाग में बचपन के दिन याद आते हैं ।
आपका शुभचिन्तक,
राज मॉगलिक

मेरे और इस वेब साइट के बारे में

यह सेवा, न्यास द्वारा, हिन्दी देवनागरी (लिपि) को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गयी है। मैं इसका सम्पादक हूं। आपके विचारों और सुझावों का स्वागत है। हम और भी बहुत कुछ करना चाहते हैं पर यह सब धीरे धीरे और इस पहले कदम की प्रतिक्रिया के बाद।