पुस्तकों में लिखे लेख और चिट्ठियां विविध हैं और जीवन को छूने वाले विषय—कम्प्यूटर, कानून, आध्यात्मिकता, नारी सशक्तिकरण, विज्ञान, गणितज्ञ पहेलियां, यौन शिक्षा, दर्शनीय स्थल की यात्रा-वर्णन—के बारे में हैं। इन्हें पढ़कर किसी न किसी क्षेत्र के बारे में विशेष जानकारी मिलती है।
यदि कुछ ज्ञानवर्धक हैं तो कुछ जीवन के अछूते विषय पर हैं। कुछ जीवन के मूल्यों के बारे में बताती हैं तो कुछ जीवन के कटु सत्य को। कुछ प्रेरणादायक लोगों के जीवन के अनछुऐ पहलुओं को देखती हैं तो कुछ उन बेहतरीन पुस्तकों की चर्चा करती हैं जो हम सब को पढ़ना चाहिये।
दर्शनीय स्थलों के बारे में हम सब जानते हैं लेकिन जिस तरह से उनके बारे में, यात्रा विवरण दिया गया है वह अनूठा है और जगहों के बारे में उत्सुकता जगाता है।
इन पुस्तकों के विषयों के बारे में, शायद आप पहले भी पढ़ चुके होंगे या जानकारी रखते होंगे। लेकिन, यहां इन्हें पढ़ने के बाद, नयेपन का एहसास होता है। लगता है कि यह विषय पहली बार पढ़े जा रहे हैं या समझने में कुछ कमी थी जो इस पुस्तक ने पूरी कर दी।
इस पुस्तक की खास बात है इसकी भाषा एवं शैली - यह सहज है। जिसे आम आदमी भी, आसानी से समझ सकता है।
यह पुस्तक, आत्म सुधार की श्रेणी में है और जीवन को नये तरह से देखने के लिये प्रेरित करती है। इसलिये, यह हम सब के लिये है क्योंकि हम सब जीवन में आगे बढ़ने का सोचते हैं।
पुस्तकें लेने के लिये सम्पर्क करें
Universal Law publishering Co.Pvt. Ltd.
A-58,GT Karnal Road Industrial Area
(Near Azadpur Metro Station) Delhi-110033
Telephone : 011-47082254, 27458529, 27215334
Fax : 011-27458529
email : unilaw@vsnl.com
Showroom : C-27, Connaught Place, New Delhi 110001
Sales : sales@unilawbooks.com
Editorial : editor @unilawbooks.com
website : www.unilawbooks.com
यह न्यास से भी प्राप्त की जा सकती हैं। न्यास का पता है,
Krishna Virendra Trust
37, Tashkent Road
Allahabad-211001
email: kvtrust@gmail.com
8 comments:
बहुत-2 बधाईयाँ :)
आपके विचार व रचनाएँ अब ऑनलाइन से बाहर के लोगों तक भी पहुँच सकेंगे.
प्रकाशित पुस्तकों का स्वागतपूर्ण अभिनन्दन। ई-माध्यम द्वारा हिन्दी व देवनागरी का प्रयोग और प्रचार सराहनीए है। इस कार्य में हमारी सदा शुभकामना।।
- राज माँगलिक
सरल भाषा में ,बहुत से विषयों को सम्मिलित किया गया है,ब्लॉग पर पढ़ती रही हूँ इसलिए जानती हूँ,अनुभवों का भण्डार मिलेगा इन पुस्तकों में ....बहुत बधाई
बहुत सुंदर प्रयास। जो लोग आनलाइन नहीं पढ सकते उनके लिए आपके अनुभवों की सौगात।
Visited your blog for the book: Vayam Raksham which is about Ravna! You have a nice blog.
bahut achi store h
Sarahniy.
Nisce and so good post thanks..
For sharing such a nice books
Post a Comment